तुने मुझे बुलया शेरावलिये लिरिक्स

लेख को शेयर करें

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye बहुत फेमस भजन है। जिसे स्‍व.नरेन्‍द्र चंचल जी ने गाया है। इस भजन में माता वैष्‍णव देवी की कृपा का वर्णन किया गया है। आप सभी तूने मुझे बुलाया शेरावालिये लिरिक्स को पढ कर इस भजन को नव दुर्गा, देवी जागरण आदि सभी धार्मिक कार्य में गा सकते है।


साँची ज्योतो वाली माता,
तेरी जय जय कार ।

 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये ॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।

 

सारा जग है इक बंजारा,
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा ।
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया,
शेरा वालिये ॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये ।

मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।।

 

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी ।

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी ।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये ॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये

  मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।।



कौन है राजा, कौन भिखारी,

कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी ।
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये ॥

ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये ॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये

मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।।

 

वो प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥
वो सारे बोलो, जय माता दी ॥
वो आते बोलो, जय माता दी ॥
जाते बोलो, जय माता दी ॥
वो कष्ट निवारे, जय माता दी ॥
वो पार उतारे, जय माता दी ॥
देवी माँ भोली, जय माता दी ॥
भर दे झोली, जय माता दी ॥
वो जोडे दर्पन, जय माता दी ॥
मां दे दे दर्शन, जय माता दी ॥

वो जय माता दी, जय माता दी ॥

जय मां…

शेरावाली की जय …

तेरी जय जयकार….

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye lyrics लेख पढने के लिये धन्‍यवाद। आप अपना अमूल्‍य सुझाव हमें कमेंट करके जरूर बताये।

और भी पढें- मेरा भोला है भंडारी भजन लिरिक्‍स 


लेख को शेयर करें

Leave a Comment